प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमेन ने की तेली समाज के साथ बैठक, कहा
साहिबगंज : तेली समाज का सर्वे शीघ्र पूरा करे, जिससे अनुसूची दो में से एक में करने के लिए प्रयास किया जा सके. यह बातें पिछड़ा वर्ग के राज्य आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति वैद्यनाथ प्रसाद ने कही.
उन्होंने सोमवार को स्थानीय परिसदन में तेली समाज की बैठक की. उन्होंने कहा कि हर हाल में आर्थिक, दृष्टिकोण, राजनीतिक, शैक्षणिक माहौल को देखते हुए तेली समाज का सर्वे करना है. समाज में यह वर्ग पिछड़ा है. जिसका उत्थान करना पहला लक्ष्य होगा. मौके पर सदर सीओ जेसी विनिता केरकट्टा को सदर अंचल में तेली समाज की जनसंख्या कितनी है.
15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने तथा एसी निरंजन कुमार को पूरे जिले भर का वर्ष 2011 के जनगणना के तहत तेली समाज व उनके अंग की जनसंख्या रिपोर्ट देने की बात कही. साचेका के सचिव प्रदीप कुमार ने जिले में तेली समाज के कमजोरी व उत्थान के बारे में जानकारी दी.
इस अवसर पर सदस्य समसोन सोई, एसी निरंजन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम देव राय, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, प्रदीप कुमार, शंकर साह, राजेंद्र साह, संतोष साह, देवेंद्र साह, नंदगोपाल साह, कन्हाई मंडल, प्रवीण कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.