साहिबगंज : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राजीव गांधी मनरेगा भवन के सभा कक्ष में सदर प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक सदर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत क्रमवार प्रमुख रेखा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, उप प्रमुख मो मंसूर ने कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व खाद्य सुरक्षा की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रमुख रेखा देवी, उप प्रमुख मो मंसूर, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, विद्युनाथ आचार्य, अरविंद गुप्ता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.