साहिबगंज : लंबित कांडों के अभियुक्त की गिरफ्तारी हर हाल में करें. यह बातें सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा करते हुये सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व समीप है. हर हाल में सभी लंबित मामलों का निष्पादन करें. साथ ही हर हाल में फरार वारंटी को पकड़े. रात्रि गश्ती में तेजी लायें. साथ ही प्रत्येक माह स्थानीय पदाधिकारी आम नागरिक के साथ बैठक कर शांति स्थापित करने का प्रयास करें.
मार्च में दर्ज हुए 27 मामलों को अविलंब निबटायें. इस अवसर पर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, कपिलदेव प्रसाद, बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी, बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी जयप्रकाश, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी उमेश राम उपस्थित थे.