बरहेट : थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में शनिवार की सुबह दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो जाने के मामले में दोनों पक्षों ने दो अलग-अलग प्राथमिकी एक दूसरे पर दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 33/16 धाना 147,323,504,506 एवं 379 भादवि तथा कांड संख्या 34/16 धाना 147,448,323/379 भादवि दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है
तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. उक्त प्राथमिकी 33/16 में पचकठिया बाजार निवासी मधु देवी ने बताया कि 2 अप्रैल 2016 को वह बाबूपुर से कार्य कर घर वापस लौटी उसी वक्त अशोक कुमार, प्रतिमा दवी, गणेश साव, सुनीता देवी, पूनम कुमारी एवं सोनम कुमारी उन पर हमला कर दिया और आभूषण आदि छीन कर मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष के बाबूपुर निवासी अशोक कुमार ने आवेदन में कहा है कि वे अपनी पत्नी के साथ घर में थे. इसी बीच पचकठिया बाजार निवासी दीपनारायण भगत, गयाशंकर भगत, मधु देवी, मुन्ना कुमार भगत, मनीष कुमार भगत एवं राजा कुमार भगत उसके साथ घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इधर पुलिस ने दीपनारायण भगत, गयाशंकर भगत व अशोक भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.