बरहरवा : बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ के बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के समीप ट्रक व बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार पतना पत्थर खदान से ट्रक (एनएल01एल5012) मंगत मेल गिट्टी लोडकर बरहरवा की ओर आ रहा था.इसी बीच पतना चौक से आगे बाइक (जेएच 18डी4436) सवार दो युवक ट्रक के आगे-आगे जा रहे थे.
इसी बीच ट्रक ने दोनों बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. घायल कदमा साह (37 वर्ष) व सुनील साह(45 वर्ष) विशनपुर निवासी दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया.जहां दोनों युवकों की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज को लेकर बाहर रेफर कर दिया.मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बरहरवा थाना पुलिस पहुंच कर बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है.