साहिबगंज : शुक्रवार को देर रात जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म एक के पश्चिमी छोर से एक अचेतावस्था में पड़े यात्री को बरामद किया है. प्लेटफार्म पर मिले युवक का नाम पप्पू कुमार (40) बताया जा रहा है. इस बाबत साहिबगंज जीआरपी ने नशाखुरानी का मामला दर्ज कर लिया गया है. युवक के थैले से मोबाइल, पैसा इत्यादि सारा समान नशा गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया है. जीआरपी ने उसे तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया,
जहां उसका इलाज चल रहा है. जीआरपी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अली अकबर खान ने बताया कि अचेत अवस्था में यात्री का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसके होश में आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. एक ओर जहां रेल विभाग के द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान हर संभव सुविधा व सुरक्षा उपलबध कराने का दावा किया जा रहा है. वही दूसरी ओर मालदा रेल मंडल के लूप रेल खंड पर ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. हर माह चार से पांच रेल यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार होकर लूट लिये जाते हैं. वही रेल प्रशासन हाथों में हाथ रख तमाशा देखती रह जाती है.