हर हाथ को मिले काम
Advertisement
उद्देश्य . रोजगार मेले में डीसी ने कहा
हर हाथ को मिले काम साहिबगंज : स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा […]
साहिबगंज : स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में गुरुवार को दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा ठेंगडी जी महाराष्ट्र के मजदूरों के नेता थे. इसलिए इस मेले का नाम भी उन्हीं के नामों पर रखा गया है. देश की 60 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है.
इसलिये रोजगार मेले का लाभ युवा वर्ग के लोग उठायें. वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि नियोजन विभाग बेरोजगारी को रोजगार दिलाने व सेक्टरों को युवकों से मिलाने के उदेश्य से ही रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. मेले में कुल 20 स्टॉल लगाया गया है, जिससे कुल तीन हजार रिक्त पद है. वहीं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने मेले में आये विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधियों व बेरोजगारों को धन्यवाद दिये.
इसके पूर्व डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दीप जला कर मेला का उद्घाटन किया. डीसी उमेश प्रसाद सिंह व जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर का स्वागत जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बुके देकर किया. डीसी श्री सिंह ने मेले मं लगे विभिन्न सेक्टरों के प्रतिनिधियों से स्टॉल के भ्रमण करते हुये वार्ता भी की. मेले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शेकर, जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार, उत्तम महतो सहित सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement