लाखों का नुकसान
बरहरवा : स्थानीय सब्जी मंडी रोड स्थित आर्या मार्केट के एक दुकान में गुरुवार को आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. दुकान में रुई की ढेर लगी थी. यहां रजाई धुनाई व बुनाई का काम होता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान में कारीगर मशीन से रुई की धुनाई का काम कर रहा था.
इसी बीच मशीन से चिंगारी निकली और देखते-ही-देखते चिंगारी आग की लपट में तब्दील हो गयी. मौके पर दमकल बुलायी गयी और जब तक आग पर काबू पाया जाता लाखों की संपत्ति जल कर राख हो चुकी थी. दुकान शिशु नदाब शेख का बताया जाता है.
घटना में एक दुकान के बगल में खड़ी एक बोलेरो में भी आग की भेंट चढ़ गयी. इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ विनोद राम के निर्देश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलाब सिंह, थाना प्रभारी टीएन शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. आग को बुझाने में आस पास के सैकड़ों लोग भी लगे थे.
8-10 लाख का हुआ नुकसान
अगलगी में जहां शिशु नदाब शेख के दुकान में रखे लगभग 3-4 लाख का रूई का गठ्ठर जल गया. जबकि बगल में खड़े सतीश भगत की एक बोलेरो जल कर खाक हो गयी है. वहीं छोटेलाल महतो के आलू की दुकान को भी आंशिक क्षति हुई है.