हिरणपुर : कालाजार की रोकथाम को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरणपुर परिसर में सिंथेटिक पायराथइराइड छिड़काव कर्मियों के बीज किट का वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह एमओआइसी डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सात टीम बनायी गयी है. यह टीम 87 गांवों में छिड़काव का कार्य करेगी.
ताकि घर के अंदर मच्छर, तिलचट्टा के अलावा मक्खी नहीं हो पाये. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक पायराथाइराइड की छिड़काव से मलेरिया, कालाजार सहित अन्य वायरल बीमारियों से राहत मिलेगी. इस अवसर पर कैंप इंचार्ज पीयूष दास, कालाजार प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय साहा आदि थे.