30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड स्कैन. वार्ड नंबर 11 का हाल बेहाल, नारकीय स्थिति में जी रहे लोग

बिखरा कूड़ा, बजबजायी नालियां बरसात के मौसम में नॉर्थ कॉलोनी , पीर दरगाह गली, रेलवे कॉलोनी, टॉकिज फील्ड गली हो जाती है नारकीय सड़क तालाब में तब्दील, नाली का सही निकास नहीं साहिबगंज : एक और जहां साहिबगंज शहर को मॉडल शहर व स्वच्छ सुन्दर शहर बनाने के लिये केन्द्र सरकार, राज्य सरकार प्रयासरत है. […]

बिखरा कूड़ा, बजबजायी नालियां

बरसात के मौसम में नॉर्थ कॉलोनी , पीर दरगाह गली, रेलवे कॉलोनी, टॉकिज फील्ड गली हो जाती है नारकीय
सड़क तालाब में तब्दील, नाली का सही निकास नहीं
साहिबगंज : एक और जहां साहिबगंज शहर को मॉडल शहर व स्वच्छ सुन्दर शहर बनाने के लिये केन्द्र सरकार, राज्य सरकार प्रयासरत है. मगर वास्तविकता कुछ ओर ही है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में नॉर्थ कॉलोनी के मुहल्लेवासी कूड़े-कचड़े व गंदे नाले के किनारे रहने को विवश हैं. ज्ञात हो कि उक्त मुहल्ले में नप कार्यालय व रेलवे कार्यालय में कार्यरत दर्जनों सफाई कर्मी इसी मुहल्ले में रहते हैं. कुछ लोग तो अपने से साफ कर लेते हैं.
लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में सफाई भगवान भरोसे रहता है. घर के आसपास बदबू फैली रहती है. जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है. वैसे से कूड़ादान लगाया गया है मगर इसका सही से इस्तेमाल नहीं होता है. वहीं नॉर्थ कॉलोनी मुहल्ले की सड़क बरसात में तालाब में तब्दील हो जाती है. जिसके कारण मुहल्ले के लोगों को कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें