उधवा : प्रखंड मुख्यायल स्थित +2 उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से विराट मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष एमटी राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. मौके पर उन्होंने कहा झामुमो में कुछ असामाजिक तत्व घुस गये हैं
जो हेमंत सोरेन को उल्टी सीधी बात पढ़ाकर जिला कमेटी को भंग करा दिया गया. जिला कमेटी भंग हो जाने से जनता काफी नाराज है. वे जनता के फैसले पर ही वे झामुमो का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामे हैं. कांग्रेस राजमहल विधानसभा में कैसे मजबूत हो इस पर जोर-शो से काम किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण मालदा के सांसद व पूर्व राज्य मंत्री अबु हसन खान चौधरी उर्फ दालु बाबू उपस्थित हुए.