साहिबगंज : 2013 वर्ष का अंतिम माह दिसंबर का 15 दिन शेष है. ईसाई समुदाय ने क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है. लोग अपने घरों को सजाने में जुट गये हैं. वहीं क्रिसमस के त्योहार कोलेकर से बाजारों में भी सांता क्लॉज व क्रिसमस ट्री की बिक्री शुरू हो गयी है.
दुकानें क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज के मुखौट से सज गयीं हैं. इसके अलावा नववर्ष को लेकर आम लोग भी ग्रिटिंगस कार्ड खरीद में जुटे हुए हैं. इस बाबत चौक बाजार स्थित दुकानदार शंकर ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सांता क्लॉज के आकर्षक मुखौटे लाये हैं. जिसकी कीमत 120 रुपये से शुरू होती है. वहीं क्रिसमस ट्री की कीमत 30 से लेकर 400 रुपये तक है.