बिंदापाथर : पेट के लिए क्या–क्या न करना पड़ता है. इसका एक तरोताजा उदाहरण है. फिरोज पठान उम्र सिर्फ 10 साल है. पापी पेट के लिये वह एक विषधर सांप को हाथ में लेकर लोगों से भिक्षा मांगकर पेट भर रहे हैं.
फिलहाल फिरोज फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आस–पास गांव में सांप के साथ करतब दिखाने के एवज में मिलने वाले पैसे से जीविकोपार्जन कर रहे हैं. उन्होंने बताया गम्हारिया से वह पिताजी के साथ कई सांप लेकर लाये हैं. इसी से जो कुछ मिलता है. उसी से परिवार चलता है.