नेक की टीम भी जल्द करेगी महाविद्यालय का निरीक्षण : मुंडा
Advertisement
50 लाख से होगा कॉलेज का जीर्णोद्धार
नेक की टीम भी जल्द करेगी महाविद्यालय का निरीक्षण : मुंडा साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिये 50 लाख दिया जायेगा. यह बातें एसकेएमयू के प्रतिकुलपति सत्यनारायण मुंडा ने बुधवार को साहिबगंज कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कही. श्री मुंडा ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय की दौरे पर नेक(राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद) की टीम […]
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के लिये 50 लाख दिया जायेगा. यह बातें एसकेएमयू के प्रतिकुलपति सत्यनारायण मुंडा ने बुधवार को साहिबगंज कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कही.
श्री मुंडा ने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय की दौरे पर नेक(राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद) की टीम आने वाली हैं. इससे पूर्व विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया. महाविद्यालय के सभी विभागों और वार्डों का जायजा लिया. महाविद्यालय में साफ-सफाई, भवनों की स्थिति, शौचालय की साफ-सफाई, विज्ञान संकाय में संसाधन की स्थिति, कॉमन रूम, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला पार्क के साथ-साथ, छात्रों के लिए सुविधा, टेबुल-बैंच आदि की जानकारी ली गयी है. उन्होंने करीब तीन घंटे तक महिविद्यालय में निरीक्षण किया. इसके बाद श्री मुंडा ने कहा कि कॉलेज में काफी कमी है.
इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है. कई ऐसे भवन है, जिसकी पूरी तरह मरम्मत व रंग रोगन करना पड़ेगा. इस मरम्मत व रंग रोगन के लिए विश्वविद्यालय से साहिबगंज कॉलेज को 50 लाख का फंड मिलेगा. जो पांच किश्तों में 10-10 लाख करके दिया जायेगा. सत्यनारायण मुंंडा ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए प्राचार्य को अधिकृत किया गया है. इस पर, प्राचार्य सिकंदर प्रसाद यादव ने कहा कि इसके लिये प्राक्कलन बनवा कर दिया गया है. आवंटन मिलते ही निविदा नकाली जायेगी. इस दौरान यूनिवर्सिटी के कॉलेज निरीक्षक अवधेश प्रसाद, प्रो रिजवी, प्रो रंजीत कुमार सिंह, प्रो पंचानंद झा, प्रो बीडी द्वारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement