साहिबगंज नगर : राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला शाखा की बैठक रविवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर में मनोहर दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति, सांतवा वेतन की भावी रिपोर्ट व स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी.
वहीं बैठक में महासंघ के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने, एमएसीपी का लाभ समय पर देने तथा जनवरी माह में वर्दी का नकद 2500 रुपये भुगतान करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर जिला महामंत्री रघुनाथ भगत, मनोहर दास, राणा रणविजय सिंह, भगवान प्रसाद गुप्ता, चंद्रभूषण सिंह, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, ललित कुमार सिंह, सदानंद मंडल, आजाद अली, दिलीप तांती, ददन सिंह, रूबी कुमारी, उषा तिवारी, इंद्रा देव सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.