बरहेट : शादी के दूसरे दिन दुल्हन की विदाई की तैयारी हो रही थी कि दूल्हे ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. किस कारण से दूल्हे ने विषपान किया इसका पता नहीं चल पाया है. शादी के उल्लास में डूबे घर में मातम का माहौल कायम हो गया है. घटना बरहेट थाना क्षेत्र के रक्सी गांव की है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाने में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है मामला : पुलिस ने बताया कि रक्सी गांव निवासी शिवचरण केवट के एकलौते पुत्र राजकुमार केवट उर्फ बिक्की की शादी पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी निवासी लक्खीचंद्र केवट की पुत्री के साथ तय हुई थी. सोमवार को लड़के वाले के गांव में ही शादी की रस्म अदा की गयी.
शादी के बाद विदाई की रस्म अदा किये जाने को लेकर बुधवार को राजकुमार केवट कपड़े की खरीदारी के लिए बरहेट बाजार आया था. जहां उसने किसी दुकान से सल्फास की गोली भी खरीद ली. घर आने के बाद उसने सल्फास की गोली खा ली. इसके बाद अपनी मां को भी बता दिया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है. इसकी जानकारी मिलते ही घर वाले हैरत में पड़ गये.
आनन-फानन में राजकुमार को इलाज के लिए बरमसिया के समीप किसी निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा. बाहर ले जाने के क्रम में ही रास्ते में ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया.
बरहेट थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. गुरुवार को शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से ही राजकुमार के घर वालों व ससुराल वालों में मातम का माहौल है.
कई मुंह कई बात : शादी के ठीक बाद दूल्हे की आत्महत्या ने सबको हैरत में डाल दिया है. सब जानने को आतुर हैं कि आखिर ऐसी क्या बन आयी, जिस कारण दूल्हे ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बारे में कई बात सुनने को मिल रहे हैं. कुछ इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे तो कुछ कह रहे राजकुमार मानसिक रूप से विचलित था.
क्या कहते हैं परिजन : दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि जब से राजकुमार की शादी पक्की हुई थी वह विचलित सा रहा करता था. कई बार पूछने पर भी उसने अपने विचलित होने का कारण नहीं बताया.