साहिबगंज : संताल परगना की स्थापना दिवस पर साहिबगंज महाविद्यालय में आदिवासी कल्याण छात्रावास में मंगलवार को देर शाम स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता छात्र नायक प्रेमचंद सोरेन ने की. इस दौरान संथाल के इतिहास व भूगोल से छात्रों को रूबरू कराया गया. 22 दिसंबर 1855 संथाल हूल में अंग्रेजों द्वारा आदिवासी को दबाने के कारण विद्रोह किया गया.
इसको संथाली हूल की रूप में मनाया गया. मौके पर लाउस हांसदा, अविनाश हेम्ब्रम, मथियस किस्कू, बालदेव उरांव, आनंद किशोर हेम्ब्रम, धोने सोरेन, सहित कई आदिवासी छात्र उपस्थित थे.