Advertisement
शीतलहर से बढ़ी परेशानी
साहिबगंज : जिले भर में सप्ताह भर से जारी शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोगाें को दिनचर्चा के कामों में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. कुहासे के कारण विजिविलिटी भी कम हो गयी है. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी कम हाे गयी. विभाग की माने तो जिले […]
साहिबगंज : जिले भर में सप्ताह भर से जारी शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोगाें को दिनचर्चा के कामों में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. कुहासे के कारण विजिविलिटी भी कम हो गयी है. जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी कम हाे गयी.
विभाग की माने तो जिले में अभी और पारा लुढ़कने की उम्मीद है. लोगों को खास कर सुबह और शाम को कनकनी से ज्यादा परेशानी है. हालांकि मंगलवार को आसमान साफ रहने और धूप निकलने से दिनभर लोगाें को ठंड से थोड़ी निजात मिली. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं आने वाले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने की उम्मीद है. कृषि वैज्ञानिक अमृत झा ने बताया कि कनकनी और बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement