28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ???? ??? ??????? ??????? ?? ?????

ओके :: कैथोलिक चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजनप्रभु यीशु के जन्म पर हुई प्रार्थना सभाप्रभु यीशू के बताये मार्ग पर चलने का दिया संदेशखुले दिल से लोगों ने प्रभु यीशु का किया स्वागतमिशा पूजा के बाद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफाेटो नं 20 एसबीजी 2,3,4,5 हैं.कैप्सन: रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते फादरउमडी भीड़लगा यिशु का […]

ओके :: कैथोलिक चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजनप्रभु यीशु के जन्म पर हुई प्रार्थना सभाप्रभु यीशू के बताये मार्ग पर चलने का दिया संदेशखुले दिल से लोगों ने प्रभु यीशु का किया स्वागतमिशा पूजा के बाद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफाेटो नं 20 एसबीजी 2,3,4,5 हैं.कैप्सन: रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते फादरउमडी भीड़लगा यिशु का घरगीत गाते लोग प्रतिनिधि, साहिबगंज घाट रोड स्थित कैलोलिक चर्च में क्रिसमस दिवस मनाया गया. प्रार्थना सभा की शुरुआत फादर विक्टर मुर्मू , फादर अंबुस , फादर फिलिक राज ने मिलकर शुरूआत की. फादर फिलिक ने लोगों को शुभ संदेश देते हुए आत्मा को शुद्ध करने, प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलकर समाज व देश में अमन कायम करने का संदेश दिया. यीशू कीस के आगमन पर स्वागत की तैयारी में लोगों ने इकट्ठा होकर एक-दूसरे को प्यार बांटा और गिले-सिकवे दूर प्रभु यीशु का खुले दिल से स्वागत किया. मिशा पूजा के बाद रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्रोवीडेंस स्कूल की छात्राओं प्रेपर डांस सहित कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही साथ बड़ा पंचगढ़ सकरूगढ़ व साहिबगंज शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुजूर, मथियस किस्कू, मरियानुक टोप्पो, उर्बन किस्कू, हेमंत एक्का ने मुख्य भूमिका निभायी. कार्यक्रम में डॉ बी मरांडी, विजय हांसदा, प्रधान किस्कू, लाउस हांसदा सहित सैकडों की संख्या में इशाई भाई व बंधु शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें