युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहा बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकार साल नया संकल्प नयेइंट्रो ::: नववर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी में हर कोई जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नव वर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए हैं. नये वर्ष में छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. इस संबंध में प्रभात खबर ने साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के छात्रों से बात की. प्रस्तुत है छात्रों का संकल्प.प्रतिनिधि, साहिबगंज फाेटों नं 20 एसबीजी 15 हैं.कैप्सन: रविवार को सुशीला हेम्ब्रम नये साल में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने के साथ-साथ समाज को एकजुट कराने का संकल्प लूंगी.सुशीला हेंब्रम. इंटरफांेटों नं 20 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: रविवार को सीमा टुडू मां बाप के सपने को साकार करूंगी. शिक्षक बनना चाहती हूं. नये वर्ष में संकल्प के साथ आगे बढेंगे. सीमा टुडू, इंटर फाेटों नं 20 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: रविवार को सबीना टुडू नये वर्ष में अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का संकल्प लूंगी. बेहतर रिजल्ट होगा तो कॉलेज एवं मां बाप का नाम रोशन होगा.सबीना टुडू, इंटर फाेटों नं 20 एसबीजी 18 हैं.कैप्सन: रविवार को सुनीता हांसदा नये वर्ष में न गलती करूंगी. न ही दूसरो को गलती करने दूंगी. इसी संकल्प के साथ आगे बढूंगी. इससे समाज में मजबूती आयेगी. सुनीता हांसदा फाेटों नं 20 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: रविवार को सन्नी पुराने वर्ष की गलतियों को नये वर्ष में नहीं दोहराउंगा. लाइफ को अच्छी तरीके से जीने का संकल्प लूंगा. ताकि समाज को नयी दिशा मिल सके. सन्नी कुमार, पीजी फोटों नं 20 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: रविवार को विशाल कुमार बेहतर करियर के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लेता हूं. ताकि कॉलेज एवं समाज का नाम रोशन कर सके.विशाल कुमार, इंटर फाेटों नं 20 एसबीजी 21 हैं.कैप्सन: रविवार को सुदेश कुमार आगे बढ़ने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगा. पढ़ाई कर न सिर्फ करियर बनायेंगे. बल्कि समाज केा भी आगे ले जायेंगे. सुदेश कुमार, इंटर फाेटों नं 20 एसबीजी 22 हैं.कैप्सन: रविवार को नफीश अंसारी डॉक्टर बनने का सपना है. मां बाप के सपनों को देखते हुए नववर्ष में अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगा. नफीश अंसारी, पार्ट टू
????-???????? ?? ?????? ??? ?? ???? ???? ???? ?????, ???
युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहा बेहतर पढ़ाई के साथ मां-बाप के सपनों को करेंगे साकार साल नया संकल्प नयेइंट्रो ::: नववर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी में हर कोई जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नव वर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement