12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???:::: ???? ?? ???? ????? ?? ???, ????? ???

ओके:::: सड़क पर गिरा बिजली का पोल, घंटों जाम विभाग को बार-बार सूचना देने के पांच घंटे बाद पहुंचे पदाधिकारी फोटो नंबर 18 एसबीजी 1,2,3,4 हैकैप्सन : शुक्रवार को बांझी बाजार में विरोध करते ग्रामीणजाम में फंसे बोरियो, बरहेट व बरहरवा बीडीओजाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियांग्रामीणों से वार्तालाभ करते बिजली विभाग के एसडीओघंटों तक […]

ओके:::: सड़क पर गिरा बिजली का पोल, घंटों जाम विभाग को बार-बार सूचना देने के पांच घंटे बाद पहुंचे पदाधिकारी फोटो नंबर 18 एसबीजी 1,2,3,4 हैकैप्सन : शुक्रवार को बांझी बाजार में विरोध करते ग्रामीणजाम में फंसे बोरियो, बरहेट व बरहरवा बीडीओजाम में फंसी रही दर्जनों गाड़ियांग्रामीणों से वार्तालाभ करते बिजली विभाग के एसडीओघंटों तक जाम में फंसे रहे बोरियो, बरहेट व बरहरवा बीडीओउग्र ग्रामीणों ने बिजली विभाग की शिकायत पर जताया रोषमहज एक वर्ष में उखड़ गया पोल, जर्जर तारों की नहीं हुई मरम्मतीपांच घंटे बाद पहुंचे बिजली विभाग के पदाधिकारीप्रतिनिधि, बोरियो सूबे की सरकार विद्युतीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, पर धरातल पर राशियों का उचित उपयोग होता नहीं दिखता. जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर बांझी बाजार में शुक्रवार की अहले सुबह 5:20 में बिजली का जर्जर पोल तार समेत सड़क के बीचों-बीच गिर गया. जिससे बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. स्थानीयों ने इसकी सूचना सुबह छह बजे बिजली विभाग के एसडीओ को दूरभाष पर दी. बावजूद विभाग ने एक न सुनी. इधर बैठक में शामिल होने जिला मुख्यालय जा रहे बोरियो बीडीओ गौतम कुमार भगत, बरहेट बीडीओ राजीव कुमार व बरहरवा बीडीओ सदानंद महतो भी घंटों जाम में फंसे रहे. तीनों बीडीओ ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. परंतु कोई लाभ नहीं हुआ. ग्रामीण नारायण साह, मोहन भगत, शैलेंद्र भगत, पुस कुमार, कृष्णा कुमार, मो बबलू, राजा, अनिल कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि जर्जर तारों की मरम्मती के लिए कई बार विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाया लेकिन हाल जस का तस बना रहा. आज सुबह पोल व तार गिरने से किसी को क्षति तो नहीं हुई अगर यह घटना दोपहर में होती तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी. अंतत: सूचना डीसी को दी गयी. सूचना के चार घंटे बाद लगभग 10 बजे बिजली विभाग के एसडीओ प्रमोद गुप्ता बांझी बाजार पहुंचे. जिसके बाद जाम हटाया गया. मौके पर अनि नंदकिशोर सिंह समेत दर्जनों पुलिस जवान के साथ तैनात थे. प्राइवेट मिस्त्री के भरोसे बिजली बांझी बाजार में लगभग 200 उपभोक्ता हैं. जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं. बावजूद अगर बिजली में खराबी आती है तो ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर मरम्मती करवायी जाती है. विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बीडीओ को घेराबांझी बाजार के सड़क जाम में फंसे शुक्रवार को बोरियो बीडीओ गौतम भगत, बरहेट बीडीओ राजीव कुमार व बरहरवा बीडीओ सदानंद महतो को उग्र ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए घंटों तक घेर कर रखा और उन्हें विभाग की शिथिलता से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें