साहिबगंज : एक सप्ताह के अंदर सभी बिल की त्रुटि की सुधार होगी. यह बातें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र बेसरा ने गुरुवार को अपने कार्यालय के प्रांगण में आयोजित विद्युत बिल सुधार कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में विद्युत विभाग द्वारा त्रुटि बिल में सुधार किया जायेगा. 12 आवेदन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आये थे.
जिन्हें ऑन द स्पॉट सुधार किया गया. बाकी बिल को आते ही एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने की बात कही.इस अवसर पर देवघर से आये मोकित आलम, एसडीओ पीके गुप्ता, जेई ग्यासुद्दीन, अशोक प्रिय, दयानंद, रतन, मृत्युंजय झा, जय कुमार, अमरेन्द्र झा, उपस्थित थे.