साहिबगंज : बुधवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स की बैठक हुई. इस दौरान डीसी श्री प्रसाद ने कहा कि साहिबगंज जिले के बरहेट थाना व राधानगर थाना क्षेत्र से अक्सर अफीम की खेती होने की सूचना मिलती रहती है.
कहा कि कहीं भी हफीम की खेती हो रही है तो इसकी सूचना उक्त प्रखंड के बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, वीएलडब्ल्यू, रोजगार सेवक, संकलन कर वरीय पदाधिकारी को दें. कहा कि बरहेट के मांझी टोला में अफीम की खेती करने के मामले में बाकुरी हेंब्रम, सुनील मरांडी उर्फ मोगना मरांडी तथा राधानगर थाना क्षेत्र के बंगाल सीमा गंगा तट के नजदीक अफीम की खेती करने के आरोप में शेख मुशर्रफ उर्फ गजलू शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
साथ ही दोनों स्थानों पर अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में अफीम की खेती पर रोक लगायी जाये. इस दौरान डीएफओ एके तिवारी, एसी निरंजन कुमार, डीसीएलआर विनय मिश्रा, भागीरथ महतो, सीओ विपिन दुबे उपस्थित थे.