12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? ?? ????? ??, ????? ??????? ?? ??? ????? ?? ????? ??? ????? ?????

द्वितीय चरण का मतदान आज, चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मी 27 नवंबरफोटो संख्या- 12, 13, 14, 15, 16 व 17 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- बैलेट बॉक्स लेते चुनाव कर्मी, गंतव्य की ओर जाते चुनाव कर्मी, अपनी बारी का इंतजार करते चुनाव कर्मी, राशि लेते कर्मी, निरीक्षण करते उपायुक्त व […]

द्वितीय चरण का मतदान आज, चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर रवाना हुए मतदान कर्मी 27 नवंबरफोटो संख्या- 12, 13, 14, 15, 16 व 17 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन- बैलेट बॉक्स लेते चुनाव कर्मी, गंतव्य की ओर जाते चुनाव कर्मी, अपनी बारी का इंतजार करते चुनाव कर्मी, राशि लेते कर्मी, निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्य तथा अपने मतदान केंद्र की सूची देखते पुलिस कर्मी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़बाजार समिति स्थित प्रांगण में जिले के हिरणपुर व महेशपुर प्रखंड के लिए चुनाव को लेकर कैंप लगाया गया. शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के द्वितीय चरण का मतदान आगामी 28 नवंबर को होना है. इसके लिए लगभग 2332 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. जिसमें पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी2 एवं पी3 अपने कागजात व मतपेटी लेकर अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उपायुक्त सुलसे बखला ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारी प्राथमिकता होगी. किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो भी चुनाव कर्मी द्वारा मतदान के दौरान लापरवाही बरतने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. चुनाव को लेकर 116 मजिस्ट्रेट की है तैनातीउपायुक्त सुलसे बखला ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए महेशपुर प्रखंड में 67 व हिरणपुर प्रखंड में 49 मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं. उन्होंने कहा कि सभी चुनाव कर्मी,मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित चुनाव में लगे अधिकारियों को 06:45 बजे तक अपने मतदान केंद्र व क्षेत्र में पहुंच जाना है. इसके लिए प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया गया है.सुबह 8 बजे से ही टेंट में दिखी गहमा-गहमीपंचायत चुनाव को लेकर बाजार समिति स्थित प्रांगण में पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी2, पी3 सहित चुनाव कर्मियों को अपने ड्युटी पर जाने के लिए सुबह से ही गहमा-गहमी दिखी. जिले के पदाधिकारी सुबह से ही टेंट में तैनात दिखे. वहीं गाड़ियों का तांता लगा रहा. वहीं पुलिस जवानों की भीड़ अपने मतदान केंद्रों की सूची देखने को लेकर लगी रही.उपायुक्त ने किया निरीक्षणपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए बाजार समिति स्थित कोषांग का उपायुक्त सुलसे बखला व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त श्री बखला ने चुनाव से संबंधित जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश चुनाव कर्मियों को दिये. मौके पर चुनाव प्रेक्षक आलोक त्रिवेदी, जिला पंचायत पदाधिकारी प्रदीप कुमार, आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें