बरहेट : थाना क्षेत्र के सीमलढाब गांव निवासी खलील अंसारी को महिला के साथ छेड़–छाड़ तथा दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना अंतर्गत सालमंद्रा गांव की एक 25 वर्षीय युवती ने बरहेट थाना को लिखित आवेदन में बताया कि बीते रविवार को वह अपने गांव सालमंद्रा से पूजा करने कुंडली पोखर आयी थी.
पूजा के बाद वह बरहेट थाना क्षेत्र के दुधिया पोखर गांव अपने भाई मनु टुडू के घर जा रही थी. इसी दौरान सीमलढाब डुंगरी के पास कथित युवक ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़–छाड़ किया तथा जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया.
उसके चीखने–चिल्लाने से बगल के मैदान में फुटबॉल खेल रहे युवकों मुंशी हेंब्रम, बाबूधन हांसदा आदि ने दौड़कर खलील को पकड़ा पर वह हाथ छुड़ाकर भागने में सफल रहा. युवती के शिकायत पर बरहेट थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 196/13 भादवि की धारा 376/511 दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.