27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ? ?????????? ?? ?? ????? ?? ?????????? ?? ???????

गोड्डा व पोड़ैयाहाट के नौ बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा – उपायुक्त ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र – दोबारा मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी नगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हर्ष मंगला ने चुनाव आयोग को गोड्डा व पोड़ैयाहाट के कुल नौ बूथों पर हुए चुनाव को रद्द […]

गोड्डा व पोड़ैयाहाट के नौ बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा – उपायुक्त ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र – दोबारा मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी नगर प्रतिनिधि, गोड्डाजिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हर्ष मंगला ने चुनाव आयोग को गोड्डा व पोड़ैयाहाट के कुल नौ बूथों पर हुए चुनाव को रद्द कर पुनर्मतदान कराने के लिये अनुशंसा पत्र भेजा है. इसके अलावा गोड्डा के 326 बूथ में केवल वार्ड सदस्य चुनाव के लिए डाले गये वोट को रद्द करने की भी अनुशंसा की गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकरी ने गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के बूथ नंबर 64 रमला पुराना पंचायत भवन नोखिल, 65 मध्य विद्यालय नोखिल व 68 मध्य विद्यालय रमला के मतदान केंद्र में हुए मतदान प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है. वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 79 उमवि हरिजन टोला मोहानी, 101 मवि पसई पश्चिमी, 108 सभा भवन मचखार, 109 मचखार दक्षिणी भाग, 110 मचखार मवि पूर्वी व 111 मवि मचखार पूर्वी के मतदान प्रक्रिया को रद्द करने की भी अनुशंसा की है. इन बूथों पर मतपत्र को फाड़ने, 100 की संख्या में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बूथ में जबरन प्रवेश कर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने सहित अन्य मामले में दोबारा मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी है. यह जानकारी मीडिया कोषांग प्रभारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें