ओके :: स्वच्छ व योग्य पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगी महिलाएं प्रतिनिधि, पतनात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी तेज हो गयी है. पहले चरण के लिये मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. महिलाओं में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता है. महिलाएं भी अपने मन मुताबिक जन प्रतिनिधि चुनने के लिये स्वतंत्र हैं. महिलाएं स्वच्छ एवं योग्य उम्मीदवार चुनना चाहती है. ताकि पंचायत का विकास आने वाले पांच सालों में तेजी से हो सके. कैसा हो पंचायत प्रतिनिधि विषय पर प्रभात खबर कुछ महिलाओं की राय जानने कोशिश की है. आइये देखें उनकी नजर में कैसा हो पंचायत प्रतिनिधि. क्या कहती है महिलाएं………………..फोटो -01-नंदा दासपंचायत सरकार के प्रतिनिधि को योग्य एवं शिक्षित होना जरूरी है. ताकि पंचायत का समुचित विकास कर सकें. फोटो-02-शांति देवीपंचायत में बिजली की समस्या अभी भी है. हम ऐसे उम्मीदवार को मौका देंगे.जो पंचायत की विद्युत व्यवस्था ठीक कर सके.फोटो-03-सबीना चौड़ेपंचायत की सड़कें अभी भी जर्जर है. जो सड़क को बनाने की पहल करेगा. उसे हम अपना वोट देकर जीत का सेहरा बांधेंगे.फोटो-04-सितांगनी देवीमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो जन प्रतिनिधि विशेष ध्यान देगा. उनकी हक की आवाज उठायेगा. उसे हम प्राथमिकता देंगे.फोटो-05-किरण बाला उरांवदेश का विकास तभी हो सकता है जब गांव का विकास होगा. गांव का विकास करने के लिये जागरूक जन प्रतिनिधि चुनना जरूरी है.फोटो-06-ललिता देवीगांव की सरकार पंचायत प्रतिनिधि चुनने के प्रति हम काफी सजग हैं. इमानदार व्यक्ति को ही चुनने में बढ़-चढ़कर वोट देंगे.
BREAKING NEWS
??? :: ?????? ? ????? ?????? ????????? ??????? ???????
ओके :: स्वच्छ व योग्य पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगी महिलाएं प्रतिनिधि, पतनात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी तेज हो गयी है. पहले चरण के लिये मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. महिलाओं में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता है. महिलाएं भी अपने मन मुताबिक जन प्रतिनिधि चुनने के लिये स्वतंत्र हैं. महिलाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement