वैदिक मंत्रोच्चर की गूंजायमान रहा जिला
साहिबगंज : वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ शनिवार को शहर के काली पूजा पंडालों का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. गुल्ली भट्ठा में बम काली पूजा समिति द्वारा 20 फीट की प्रतिमा बनायी गयी है. यहां पंडाल भी काफी आकर्षक है.
चौक बाजार कालीपूजा समिति द्वारा काली भक्त रामकृष्ण परमहंस को राक्षस के मुंह से काली मां द्वारा बचाने का दृश्य, टमटम स्टैंड कालीपूजा समिति द्वारा 25 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा व भव्य पंडाल का निर्माण कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. बड़ी काली पूजा समिति पोखरिया द्वारा पूजा पंडाल में काली प्रतिमा के साथ मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, कार्तिक व गणोश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
कृष्णनगर काली पूजा समिति, बड़तल्ला काली पूजा समिति, बायसी स्थान में भी भव्य पंडाल बनाया गया है. जबकि बड़ी शीतला मंदिर, कालीपूजा समिति, नॉर्थ कॉलोनी काली पूजा समिति, रसुलपुर दहला काली पूजा समिति, सुभाष कॉलोनी, बंगाली टोला कालीपूजा समिति, तालबन्ना काली पूजा समिति, जयप्रकाश चौक काली पूजा समिति, झंडामेला काली पूजा समिति, जिरवाबाड़ी काली पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी.