Advertisement
महाराष्ट्र पुलिस का प्राणपुर में छापा, दो गिरफ्तार
उधवा : महाराष्ट्र में सोना चोरी मामले में वहां की पुलिस ने राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से प्राणपुर में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जून 2015 को मुंबई के कालाचौकी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में लगभग साढ़े तीन किलो सोना के जेवरात व लाखों […]
उधवा : महाराष्ट्र में सोना चोरी मामले में वहां की पुलिस ने राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से प्राणपुर में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जून 2015 को मुंबई के कालाचौकी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में लगभग साढ़े तीन किलो सोना के जेवरात व लाखों की चांदी का जेवरात चोरी हुई थी.
जिसमें कालाचौकी थाना में कांड संख्या 215/15 धारा 454, 457, 380/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई छापेमारी : पुलिस इंस्पेक्टर बीएन देशमुख के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर में गुरुवार की शाम छापेमारी की. छापेमारी कर नुरूद्दीन टोला प्राणपुर से अफजल शेख व हनिफ टोला प्राणपुर से आयुब शेख को गिरफ्तार किया है.
पुलिस इंस्पेक्टर देशमुख ने बताया कि चोरी में दोनों युवकों की संलिप्तता पायी गयी है. जिसे रिमांड पर ले लिया गया है. इनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा.
सोना चोरी मामले में सुर्खियों में रहा है उधवा : देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी-बड़ी शोरूम व दुकानों में सोना-चांदी व मोबाइल चोरी मामले में अब तक देश के सभी राज्यों की पुलिस यहां पहुंच चुकी है.
यह क्षेत्र शुरू से ही सुर्खियों में रहा है. विभिन्न राज्यों से आने वाली पुलिस अब तक सैकड़ों मामले का मुख्य अभियुक्त राधानगर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार की है. सोना चोरी में अब तक कई सफेदपोशों का भी संलिप्तता उजागर हुआ है. देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस के लिये यह क्षेत्र सिरदर्द बना हुआ है.
जाली नोट के लिये भी है बदनाम
उधवा प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र पलासगाछी, पियारपुर, ककड़ीझवा बंधा, नित्यानंदपुर, पंचानंदपुर, दारीजयरामपुर, जीतपुर, रतनलालपुर, बेगमगंज दियारा, हुसैनाबाद से पश्चिम बंगाल कलियाचक थाना का बॉर्डर सटा होने के कारण बांग्लादेशी घुसपैठी अपने एजेंटों के सहारे पाकिस्तान में छपने वाले जाली नोट बंगलादेश के रास्ते भारत में प्रवेश कराते हैं. जो उधवा का क्षेत्र में जाली नोट का गिरोह चलाने वाले कई लोग यहां पर खपाते हैं.
उधवा से जाली नोट लेकर कोलकाता, पटना, लखनऊ, बनारस व देश के विभिन्न हिस्सों में भी जाली नोट का धंधा करने वाले युवकों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement