13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ???? ?????? ???? ??? ?????????? ?? ????? ??? ????? ????? ????????? ????????

गोड्डा में जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा के मामले में वार्ड सदस्य प्रत्याशी गिरफ्तार-गोड्डा प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान बीडीओ ने प्रत्याशी का पकड़ा फर्जीवाड़ा-पंदाहा पंचायत के वार्ड 13 से प्रत्याशी ने दाखिल किया था परचा-नगर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार तस्वीर: 01 सामने खड़े वार्ड सदस्य के प्रत्याशी पीछे खड़े उनके प्रस्तावक, 02 […]

गोड्डा में जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा के मामले में वार्ड सदस्य प्रत्याशी गिरफ्तार-गोड्डा प्रखंड में स्क्रूटनी के दौरान बीडीओ ने प्रत्याशी का पकड़ा फर्जीवाड़ा-पंदाहा पंचायत के वार्ड 13 से प्रत्याशी ने दाखिल किया था परचा-नगर थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार तस्वीर: 01 सामने खड़े वार्ड सदस्य के प्रत्याशी पीछे खड़े उनके प्रस्तावक, 02 गोड्डा अंचल कार्यालय नगर प्रतिनिधि, गोड्डामंगलवार को गोड्डा प्रखंड परिसर में जाति प्रमाण पत्र फर्जी जमा करने के मामले में वार्ड सदस्य प्रत्याशी जुगल किशोर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया में गोड्डा प्रखंड के पंदाहा पंचायत के वार्ड 13 से वार्ड सदस्य पद के लिये प्रकाश सिंह ने नामांकन परचा दाखिल किया था. स्क्रूटनी के दौरान जाति प्रमाण पत्र की जांच के दौरान फर्जी पाया गया. जिसपर यह कार्रवाई की गयी. क्या है पूरा मामलामंगलवार को गोड्डा प्रखंड परिसर में वार्ड सदस्यों के स्क्रूटनी की प्रक्रिया की जा रही थी. प्रत्याशी प्रकाश सिंह के कागजात की जांच-पड़ताल की जा रही थी. जब ऑन लाइन प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र की जांच की गयी तो प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कंचन भदौरिया ने प्रत्याशी प्रकाश सिंह व प्रस्तावक जुगल किशोर सिंह से प्रत्याशी द्वारा जमा कराये गये जाति प्रमाण पत्र के बारे में आवश्यक पूछताछ की. इस क्रम में प्रत्याशी बीडीओ से बहस करने लगा. पहले बीडीओ ने प्रत्याशी व प्रस्तावक को समझाते हुए प्रमाण पत्र गलत होने की बात कही. लेकिन लगातार प्रत्याशी व प्रस्तावक द्वारा प्रमाण पत्र को लेकर जिरह किया गया. बाद में बीडीओ ने नगर थाना की पुलिस को प्रत्याशी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. ऑन लाइन जांच में पकड़ाया फर्जीवाड़ा प्रमाणपत्रों के ऑनलाइन जांच में मामला प्रकाश में आया. जिसमें प्रकाश की जगह मुकेश नाम लिखा हुआ पाया गया. तब जाकर मामला उजागर हुआ. प्रत्याशी पंदाहा पंचायत के वार्ड 13 से स्क्रूटनी प्रक्रिया में काउंटर पर खड़े थे.दो घंटे तक अंचल परिसर में नजरबंद रहे प्रत्याशी व प्रस्तावकस्क्रूटनी के दौरान फर्जीवाड़ा पाये जाने पर बीडीओ के निर्देश पर अंचल परिसर में प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक नगर थाना पुलिस द्वारा नजरबंद कर दो घंटे तक रखा गया. बाद में प्रत्याशी को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया है.प्रत्याशी का पक्षप्रत्याशी प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में गोड्डा अंचल में उसने अपना जाति प्रमाण पत्र बनाया था. फिर कैसे प्रमाण पत्र फर्जी है.—————————— यह जांच का विषय है. जिनके द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी. संबंधित प्रत्याशी पर भी कार्रवाई की जा रही है.-दिवाकर प्रसाद, सीओ गोड्डा.——————————- बीडीओ के निर्देश पर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है.-पासकल टोप्पो, नगर थानेदार गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें