साहिबगंज : झारखंड के पतरातू व तेनुघाट से बिजली की कम आपूर्ति के कारण साहिबगंज में बिजली संकट गहरा गया है. इसका असर जिले के लघु व कुटीर उद्योगों पर पड़ रहा है.
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए पहले से प्रखंडों में चल विद्युत पावर सब स्टेशनों के अलावा सात पावर सब स्टेशन का निर्माण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से किया गया है. पर सभी को जरूरत के हिसाब से कम बिजली मिल रही है, जिसका असर साहिबगंज शहर के तीनों फीडरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों पर भी पड़ रहा है. जिले में 24 के बजाय 10 से 12 घंटे की बिजली आपूर्ति हो पा रही है.
क्या कहते हैं अभियंता
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता हृदयानंद शर्मा ने बताया कि ग्रिड से कम बिजली मिल रही है. इसलिए बिजली आपूर्ति पर असर पड़ रहा है. अन्य जिलों की तरह इस जिले में भी बिजली की कटौती की जा रही है.