Advertisement
निकाली रैली, जताया विरोध
चार सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन साहिबगंज : चार सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकाली. एनआरएचएम की एएनम व जीएनएन अनुबंध कर्मियों ने जिलाध्यक्ष अर्चना मंडल के नेतृत्व में पुराने सदर अस्पताल से रैली निकाली. जो शहर के पटेल चौक, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, सुभाष […]
चार सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन
साहिबगंज : चार सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को रैली निकाली. एनआरएचएम की एएनम व जीएनएन अनुबंध कर्मियों ने जिलाध्यक्ष अर्चना मंडल के नेतृत्व में पुराने सदर अस्पताल से रैली निकाली. जो शहर के पटेल चौक, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, सुभाष चौक, जिरवाबाड़ी, विकास भवन रोड होते हुये संयुक्त स्वास्थ्य भवन पहुंच कर धरना दिया.
सीएस डॉ बी मरांडी को ज्ञापन सौंपा. सीएस डॉ बी मरांडी ने उनकी मांगों पर सरकार को पत्र लिख कर विचार करने की बात कही.
कौन कौन थे उपस्थित : अध्यक्ष अर्चना मंडल, रंजना कुमारी, कंचनलता कुमारी, तारामुनि केरकट्टा, सलबिना टुडू, शोभा कुमारी, आशा कुमारी, पूजा कुमारी, उमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुनिता कुमारी, मरलीना हेंब्रम, मीना सिंह, सलिता सिन्हा, जाहनवी कुमारी सहित दर्जनों एएनएम उपस्थित थी.
क्या हैं मांगें : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एएनएम व जीएनएन अनुबंध कर्मियों को योगदान तिथि से सृजित एवं रिक्त पदों पर शत प्रतिशत समायोजन एवं शेष के लिये पद सृजन, समायोजन होने तक बिहार राज्य के तर्ज पर मानदेय में बढ़ोत्तरी एवं 20 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि करना तथा हर वर्ष नवीनीकरण प्रथा का समापन, एएनएम एवं जीएनएन सहित राज्य के सभी अनुबंधकर्मियों के सामाजिक सुरक्षा के तहत सीपीआइ एवं एलआइसी में खाता खोलकर शीघ्र कटौती, सभी एएनएम व जीएनएम को परिधान एवं धुलाई राशि का शीघ्र उपबंध कराना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement