साहिबगंज : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह मटियाल ने सोमवार को नप कर्मचारियों के साथ नप कार्यालय के प्रांगण में बैठक की. यहां सबसे पहनेे पूर्व नप कर्मचारियों ने फुल माला व बूके देकर उनका स्वागत किया. श्री मटियाल ने कहा हाथ में झाडू उठाकर सफाई करने वाले लोग कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक हैं. सभी का वेतन एक समान होना चाहिए.
आप सभी मजदूर एकजुट होकर अपना हक मांगे. सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जायेगा. संगठन मजबूती को लेकर एक जुट रहने के बात कही. कहा कि देश में दो तरह के सैनिक हैं. एक जो बार्डर पर दुश्मन से लोहा लेते हैं और दूसरा सफाई कर्मचारी जो बिना किसी सुरक्षा के देशभर में फैली गंदगी से लोहा लेते हैं. आज सफाई कर्मचारियों की स्थिति ठीक नहीं है.
सफाई कर्मचारी को एकजुट कर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि प्रतयेक दिन की जरूरत वाले चीजों को ठेका पर नहीं दिया जा सकता. पर ठेका पर रख कर सफाई काम कराया जा रहा है. इस अवसर पर संघ के बिहार अध्यक्ष कैलाश हरि, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुभाष हरि, अनुपलाल हरि थे.