पूरा जिला डूबा है दुर्गा पूजा की उमंग में, कई जगहों पर लगे मेले
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा मंदिरों में पूजन कार्यक्रम को लेकर महिला व पुरूष भक्तों का जन सैलाब अहले सुबह 3:30 बजे से उमड पडा था. प्राय: सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह 3:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जगह नहीं थी.
महिलाएं हाथों में फुल फलों से सजी डालियां व थाली लेकर मंदिर पहूंच कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ की. वहीं सभी दुर्गा मंदिरों में भक्तों को अष्टमी पूजन कराने कोलेकर पूजा समिति के स्वंयसेवक के अलावे पुलिस जवानों व महिला आरक्षी ने लोगों को क्रमवार रूप से पूजन कराने की व्यवस्था में लगे थे.