साहिबगंज : खुद भूखा रह कर अपने संतान का पेट मां पहले भरती है तथा खुद बीमार होने के बावजूद अपने संतान के स्वस्थ होने की कामना पहले करती है. मदर्स डे के दिन कुछ ऐसा ही सदर अस्पताल में देखने को मिला.
बोरियो प्रखंड के देवपहाड़ निवासी जोपरी पहाड़िन व उसका एक वर्षीय पुत्र सचिन पहाड़िया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जोपरी बुखार से पीड़ित है तथा उसके बेटे सचिन को डायरिया हो गया है. बेड पर बुखार से तप रही जोपरी बार-बार भगवान से यही विनती कर रही थी कि मुझसे पहले मेरा पुत्र स्वस्थ हो. जोपरी अपनी बीमारी का परवाह किये बिना बेटे की सेवा में लगी हुई थी.