27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे करेंगे धनवार की निगहबानी

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की कवायद राजधनवार : धनवार बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र की मुख्य मंडियों, बाजारों व अन्य स्थलों की निगहबानी अब सीसीटीवी कैमरे करेंगे. इसकी पहल धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने शुरू की है. वह गुरुवार को धनवार बाजार के हर प्रमुख प्रतिष्ठान में पहुंचे और संचालकों को दुकान के […]

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की कवायद

राजधनवार : धनवार बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र की मुख्य मंडियों, बाजारों व अन्य स्थलों की निगहबानी अब सीसीटीवी कैमरे करेंगे. इसकी पहल धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने शुरू की है.

वह गुरुवार को धनवार बाजार के हर प्रमुख प्रतिष्ठान में पहुंचे और संचालकों को दुकान के अंदर व बाहर कैमरा लगाने की सलाह दी. कैमरे में आसपास की सड़कों पर चल रही गतिविधियों को भी कैद करते रहने की अपील की. इस दौरान गांधी चौक के बाबा स्वीट्स, शुभम स्वीट्स, सरैया मेडिकल, मेन रोड में रेमीशन, मनीष टीवी, विक्रम-विकास, सियाराम ड्रेसेस, दुर्गा ड्रेसेस, मेडिको, बाजार में आशा गारमेंट, कमला प्रसाद कसेरा, जगदंबा दीप, नथुन ज्वेलर्स, शंभु ज्वेलर्स, सिनेमा रोड में संजय मेडिकल, ममता वस्त्रलय समेत अन्य दुकानों व प्रतिष्ठानों के संचालकों ने अपनी क्षमता व जरूरत के अनुसार तीन-चार दिनों में कैमरा लगवाने की बात स्वीकार की.

थाना प्रभारी ने बताया कि इससे अपराध पर अंकुश लगेगा, अपराधियों की सहज पहचान हो सकेगी और चौक-चौराहों व मार्गो की हर गतिविधि पर भी नजर बनी रहेगी. श्री सिंह ने डोरंडा, बल्हरा, घोड़थंभा, गोरहंद, खोरीमहुआ, नावागढ़चट्टी में स्थित मुख्य बाजारों व चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें