बरहेट : थाना क्षेत्र के गोपलाडीह गांव में बुधवार की शाम बालू लदे एक ट्रक के चपेट में आ जाने से राजीव कुमार (2.5 वर्ष), पिता गुजनू कुमार साह की मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या एमएच 12-886 कदमा से बालू लेकर तेजी से गोपलाडीह की ओर जा रहा था.
इसी दौरान गोपलाडीह गांव के पास खेल रहा राजीव कुमार साह ट्रक की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक चालक आलम अंसारी को पकड़ कर धुनाई कर दी. बाद में इसकी सूचना ग्रामीणों ने बरहेट थाने को दी. सूचना पाते ही बरहेट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी.