साहिबगंज : विजया दशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बुधवार को शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया है. ताकि हिंदू समाज विजय रथ में सवार होकर आगे चलता रहे.
उपरोक्त बात उत्तर पूर्व क्षेत्र शारीरिक प्रमुख अरुण ने बुधवार को शहर के टाउन हॉल में संघ परिवार की ओर से आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एकता के साथ देश व समाज के भविष्य के लिए हम शस्त्र की पूजन करते हैं. आज पूरे देश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है.
उसी के आकलन के लिए वर्तमान राजनीति में नये रूप रेखा की तैयारी करनी है. इसके पूर्व दोपहर दो बजे संघ परिवार की ओर से शहर के नार्थ कॉलोनी स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट से संघ के जिला कार्यवाहक के नेतृत्व में पद यात्र शुरू हुई. जो शहर के गांधी रोड, चौक बाजार, बाटा चौक, एलसी रोड, सब्जी मंडी रोड, पटेल चौक रोड, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक होते हुए टाउन हॉल पहुंचा. जहां पर सभी लोग अस्त्र व शस्त्र का पूजन कर विजय दशमी उत्सव मनाया.
ये भी थे मौजूद
संघ के जिला कार्यवाहक प्रो अरविंद सिंह, मिथिलेश भगत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल, डॉ विजय कुमार, प्रो अरविंद प्रसाद सिंह, प्रो रंजीत सिंह, लालू भगत, ओम भरतिया, प्रो ध्रुव ज्योति सिंह, मनोज पासवान, भगवान राय, कमल भगत, अंकित सर्राफ, नितेश स्वर्णकार, मुकेश स्वर्णकार, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, भाजयूमो के जिलाध्यक्ष आनंद मोदी , प्रदेश मंत्री अमित सिंह , महामंत्री सुनील सिंह, विजय यादव, सत्यप्रकाश सिन्हा, प्रमोद पांडेय, प्रदीप अग्रवाल, नित्यानंद गुप्ता, अभाविप के धर्मेंद्र कुमार, कमल महावर, सहित भाजपा, अभाविप, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दर्जनों लोग उपस्थित थे.