Advertisement
दहशत में कारगिल दियारा के लोग
घटना के बाद : सीमांकन नहीं होने से पनप रही वर्चस्व की लड़ाई साहिबगंज : जिले के कारगिल दियारा व बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी क्षेत्र का सीमांकन नहीं होने के कारण विगत दस वर्षो से सीमा पर अवस्थित दियारा में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बीती रात भी बिहार के 20 […]
घटना के बाद : सीमांकन नहीं होने से पनप रही वर्चस्व की लड़ाई
साहिबगंज : जिले के कारगिल दियारा व बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत मनिहारी क्षेत्र का सीमांकन नहीं होने के कारण विगत दस वर्षो से सीमा पर अवस्थित दियारा में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.
बीती रात भी बिहार के 20 हथियारबंद बिहार के अपराधियों ने झारखंड सीमा के अंदर के कारगिल दियारा को घेर कर एक सौ राउंड गोली चला कर एक युवक को घायल कर दिया.
साथ ही दो घरों में जमकर लूटपाट की और नाव से फरार हो गये. ग्रामीण रामानंद महतो, रूनिया देवी, बटनी मोसोमात ने बताया कि एक माह पूर्व भी दो गाड़ी से दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने गांव आकर हल्ला मचाया था और दर्जनों मवेशियों को नाव में लाद कर ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन मौके पर पुलिस के आ जाने के कारण अपराधी भाग खड़े हुए. समय-समय बिहार के अपराधी झारखंड में प्रवेश कर उत्पात व लूटपाट मचाते रहते हैं.
लूटे गये सामान
अपराधियों ने रामानंद के घर से गले के चांदी का हार 10 भर का, पायल 10 भर चांदी का, पौंची 12 भर का, सभी चांदी का सिलाई मशीन, सात हजार रुपया नगद, पांच साड़ी, कांसा व स्टील का बरतन, बैटरी, सोलर लाइट एवं राम विलास महतो की दुकान से 2260 रुपया नकद व दुकान का सामान को लूट लिया.
कहते हैं थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि कारगिल दियारा में बिहार के अपराधियों द्वारा गोलीबारी व लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व जवान घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को जिला सदर अस्पताल भिजवाया और खोखा बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement