साहिबगंज : जिले भर में जनवितरण दुकानों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों पर एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए 31 दुकानों को निलंबित कर दिया है. साथ ही इसकी सूची उपायुक्त को भी सौंप दी है.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव ने प्रभात खबर से कहा कि कालाबाजारी रोकने व आम जनता को समय पर अनाज उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. जविप्र दुकानदार प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. डीसी के निर्देश पर पिछले दिनों सदर अनुमंडल क्षेत्र, नगर पर्षद, मंडरो, बोरियो, बरहेट प्रखंड में चल रहे लगभग 410 दुकानों में से एक सौ से अधिक दुकानों की जांच की गयी. जिसमें से 31 दुकानें बंद थी और जांच पदाधिकारी को भी सभी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया.
साथ ही खाद्यानों की सूची संबंधित बोर्ड भी नहीं टांगे गये थे. इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदार व कालाबाजारियों में हड़कंप है.
निलंबित होने वाले दुकान
बरहेट प्रखंड : बादोली स्वयं सहायता समूह, दुलेडी स्वयं सहायता समूह, जागो बहना स्वयं सहायता समूह, आमेल मरांडी के दुकान, सूर्य कांत मालतो के दुकान, सामूएल सोरेन के दुकान, सत्यनारायण चौधरी के दुकान, ग्रामीण स्वरोजगार स्वयं सहायता समूह, जोरूल हेंब्रम के दुकान, बड़का हेंब्रम के दुकान, अमीन टुडू के दुकान, मांझी बास्की खुटौना के दुकान, मंझला सोरेन का दुकान, दुर्गा माता स्वयं सहायता समूह, मांझी मुमरू का दुकान, सीतू पंडित की दुकान, मुंशी हेंब्रम की दुकान, जागृति स्वयं सहायता समूह.
बोरियो प्रखंड : इंदिरा महिला समिति, एतवारी टुडू की दुकान
मंडरों प्रखंड : बलराम भगत की दुकान, रेजिनल मरांडी की दुकान, सुरेंद्र मालतो की दुकान.
निलंबित होनेवालीं दुकानें
सदर प्रखंड : कैलाश रविदास की दुकान, माता समिति महादेवगंज, ग्रामीण विकास महिला विकास समिति बड़ी कोदरजन्ना, संगीता स्वयं सहायता समूह पुरानी साहिबगंज, ग्रामीण विकास समिति किशन प्रसाद.
नगर पर्षद क्षेत्र : वृंदावन पासवान की दुकान, अशोक की दुकान, शंकर मोदी दुकान.