साहिबगंज : विकास भवन के पास स्थित जैप9 परिसर में कृपा शंकर पहाड़ी बाबा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से नवमी तक चलने वाले नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ, अखंड हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड व दुर्गा शक्ति पाठ सोमवार को किया गया. पुरोहित आचार्य पंडित शिव कुमार पांडे व यजमान सह जैप नौ के समादेष्टा हरिनारायण मोहली ने ये पाठ किये.
मंदिर में पूरे वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ पाठ का आयोजन, पूजन व आरती किया गया. मौके पर जैप9 के बलराम ठाकुर, निर्भय सिंह सहित दर्जनों जवानों ने मां दुर्गा की आराधना की. मंदिर परिसर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन गाया जा रहा है.