साहिबगंज : सत्य, अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.साहिगबंज महाविद्यालय के नंदन भवन में बुधवार को लोकहित संस्था ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे, प्रधान न्यायाधीश कुटूंब न्यायालय प्रथम सीबी सिंह, द्वितीय एमएन सिन्हा, संस्था के अध्यक्ष प्रो अरुण सिन्हा ने बापू की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया.
डीजे श्री पांडे ने कहा कि बापू के बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्गो पर चल कर ही सबका भला हो सकता है. संस्था के अध्यक्ष प्रो श्री सिन्हा ने कहा कि बापू आज भी प्रासांगिक है. प्राचार्य डॉ मृदुल सिन्हा ने कहा कि युवा छात्र–छात्राओं को गांधी जी की जीवनी से सबक हासिल करने की जरूरत है.