साहिबगंज : रोजगार की तलाश में गुजरात कमाने गये साहिबगंज के तीन रेल यात्री वापस लौटने के क्रम में सोमवार को 53044 डाउन राजगीर हावड़ा पैसेंजर ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये हैं.
तीनों को यात्रियों ने साहिबगंज स्टेशन पर अचेता अवस्था में उतारा. जीआरपी ने तीनों यात्रियों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया है. समाचार लिखे जाने तक तीनों बेहोश थे. तीनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि उनके पास से गिरोह ने क्या क्या लूटे हैं.
पीड़ित यात्री भगैया मदन चौकी के हरि महतो, इनका भतीजा विजय महतो, बसंत महतो के पिता कपिल देव महतो, लीलातरी के बीन नगर निवासी श्रीप्रसाद महतो के दामाद रामदेव महतो.