जिला मलेरिया विभाग का कारनामा
साहिबगंज : जिला मलेरिया विभाग ने कर्मचारियों की ट्रांसफर–पोस्टिंग का अनोखा तरीका अपनाया है. बुधवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा ने लॉटरी के माध्यम से जिले के 15 एमपीडब्ल्यू की ट्रांसफर व पोस्टिंग कर दी.
गुरुवार को भी दर्जनों एमपीडब्ल्यू को इसके लिए संयुक्त स्वास्थ्य भवन बुलाया था तथा लॉटरी की तैयारी की जा रही थी. इसी क्रम में झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने इस तरीके का पुरजोर विरोध किया और इसकी शिकायत सीएस डॉ विनोद कुमार से की. सीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मलेरिया विभाग द्वारा लॉटरी के माध्यम से किये गये ट्रांसफर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी.
संघ ने किया विरोध
मलेरिया विभाग द्वारा लॉटरी से एमपीडब्ल्यू की ट्रांसफर व पोस्टिंग करने का विरोध झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने किया है. संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय द्वारा कार्यालय ज्ञापन 396 तथा दिनांक 17 सितंबर के द्वारा स्थापना समिति को अनुशंसा का हवाला देते हुए कहा कि सिविल सजर्न व डीसी से अनुमोदन लेकर एमपीडब्ल्यू का स्थानांतरण लॉटरी के द्वारा तथा एमटीएस व केटीएस का स्थानातंरण तीन वर्ष पूरे हो जाने पर किया जा रहा है.
संघ के जिला सचिव राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को स्थानांतरण संबंधित संचिका को जिला मलेरिया पदाधिकारी को दिखने का अनुरोध किया गया, तो संचिका में पाया गया कि बिना डीसी व सीएस के अनुशंसा किये नियमों को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से कार्य किया जला रहा है.
आरोप से बचने के लिए लॉटरी का माध्यम अपनाया : डॉ विजय
जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डॉ विजय हांसदा ने कहा कि विभाग के द्वारा अपने स्तर से ट्रांसफर व पोस्टिंग करने पर कर्मचारी तरह–तरह के आरोप लगाते हैं. इसी कारण लॉटरी का माध्यम अपनाया गया. इससे बुधवार को 15 एमपीडब्ल्यू की ट्रांसफर व पोस्टिंग की गयी. गुरुवार को सीएस के निर्देश पर ट्रांसफर व पोस्टिंग पर रोक लगा दी गयी.
सीएस ने लगायी रोक
सिविल सजर्न डॉ विनोद कुमार ने कहा कि गुरुवार को हमें सूचना मिली कि मलेरिया विभाग लॉटरी के माध्यम से एमपीडब्ल्यू की ट्रांसफर व पोस्टिंग की जा रही है. हमने ट्रांसफर व पोस्टिंग पर रोक लगा दी है.
स्थानांतरण कमेटी बनने के बाद एमपीडब्ल्यूओ व केटीएस, एमटीएस का स्थानांतरण कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रख कर नियमानुसार किया जायेगा.