साहिबगंज : संत जेवियर हाई स्कूल के दसवीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्र मनीषा कुमारी को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को आंबेडकर फाउंडेशन द्वारा स्वीकृत 60 हजार की चेक को डीसी ए मुत्थु कुमार के हाथों दिया गया.
डीपीआरओ अनिल कुमार ने बताया कि मनीषा कुमारी दसवीं की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाकर साहिबगंज जिला का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि मनीषा कुमारी के पिता पुरुषोत्तम सिंह पुलिस विभाग में वायर लेश ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. मौके पर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने छात्र मनीषा कुमारी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगे चल कर साहिबगंज के साथ-साथ पूरे भारत वर्ष का नाम रोशन करे. इस मौके पर कई पदाधिकारी व उसके अभिभावक मौजूद थे.