28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहा युवक पुल से टकराया, मौत

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज भागलपुर रेल खंड के बीच लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट व पीरपैंती स्टेशन के बीच 53030 के छत पर बैठ कर यात्रा कर रहे एक युवक की मौत सोमवार को सुबह पुल से टकराने से हो गयी. सुबह 8:17 बजे जब कटुआ पैंसेजर साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक […]

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज भागलपुर रेल खंड के बीच लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट पीरपैंती स्टेशन के बीच 53030 के छत पर बैठ कर यात्रा कर रहे एक युवक की मौत सोमवार को सुबह पुल से टकराने से हो गयी.

सुबह 8:17 बजे जब कटुआ पैंसेजर साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची तो यात्रियों ने घटना की जानकारी स्टेशन उपप्रबंधक जीआरपी थाना पुलिस को दिया.

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह जीआरपी थाना प्रभारी एसडी पासवान ने पहल कर युवक का शव नीचे उतारा. रेल पुल से छत पर बैठ यात्रा कर रहे युवक की हुई मौत की घटना का मामला साहिबगंज जीआरपी थाना में 53030 डाउन भागलपुरकटुआ पैंसेजर ट्रेन के गार्ड एके सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया. गार्ड ने बताया कि सुबह 4:45 बजे ट्रेन भागलपुर से खुली. 8:17 बजे जब ट्रेन साहिबगंज पहुंची, तो पता चला कि ट्रेन के छत पर युवक की मौत हो गयी है.

यात्रियों ने बताया कि घटना लक्ष्मीपुर पीरपैंती के बीच रेलवे पुल से टकराने से हुई. अचानक छत से खिड़की के अंदर खून के छींटे आने लगे तब सभी सहम गये. इसकी जानकारी पीरपैंती में स्टेशन प्रबंधक को भी दिया, लेकिन कोई नहीं सुना. जब टेन साहिबगंज पहुंची तो जीआरपी ने शव को उतारा.

युवक की मौत के बाद साहिबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 8:17 बजे पहुंची 53030 डाउन भागलपुरकटुआ पैसेंजर लगभग एक घंटे तक रूकी रही. जीआरपी पुलिस द्वारा मृत युवक का शव उतारने के बाद लगभग 9:30 बजे ट्रेन को बरहरवा के लिए रवाना किया गया. जीआरपी थाना प्रभारी एसडी पासवान ने बताया कि घटना भागलपुर जीआरपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पीरपैंती के बीच का है.

लेकिन ट्रेन ड्राइवर गार्ड ने ट्रेन को साहिबगंज ले आया. इसके कारण हमलोगों को मृतक का शव उतारना पड़ा. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के पॉकेट से ना टिकट ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र मिला. इससे पहचान नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें