बोरियो. बोरियो थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार रानीडीह निवासी रमेश मड़ैया का प्रेम प्रसंग बरहेट संताली निवासी सोनामुनी सोरेन से चल रहा था. बरहरवा कॉलेज में पढ़ाई के क्रम में ही दोनों में प्रेम हुआ. युवक के घर पर ही युवती चार माह से रह रही थी.
इसी बीच मंगलवार को युवक के घर में परिवारिक कलह हुई. इसी से आहत सोनामुनी ने घर के ठाठ में रस्सी से फांसी लगा ली. जिससे युवती की मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बोरियो थाना के सअनि नंदकिशोर सिंह सदलबल के साथ गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा. घटना के बाद घर के सभी लोग फरार है. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.