– सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को लेकर थाने में हुई बैठक में प्रस्ताव जारी—————-प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर थाना परिसर में सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर रविवार की शाम नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार की अध्यक्षता में झारखंड इस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में शहर के 10 विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव लिया गया. हालांकि इन प्रस्तावों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. बैठक में नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार व नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व लोगों और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए जिला पुलिस की ओर से नगर थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले 10 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इस सीसीटीवी कैमरा का मॉनीटरिंग नगर थाना पुलिस द्वारा की जायेगी. इस मौके पर कांग्रेसी नेता बजरंगी प्रसाद यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन पोद्दार, सचिव आफताब आलम, नवीन भगत, कौशल किशोर ओझा, राजेश अग्रवाल गोपाल चोखानी, गोपाल खुड़ानियां, अनूप सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित थे.——————————–फोटो नंबर 17 एसबीजी 11 हैकैप्सन: रविवार को नगर थाना में बैठक करते पुलिस पदाधिकारी व अन्य.
शहर पर रहेगी सीसी कैमरे की नजर
– सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को लेकर थाने में हुई बैठक में प्रस्ताव जारी—————-प्रतिनिधि, साहिबगंजनगर थाना परिसर में सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर रविवार की शाम नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार की अध्यक्षता में झारखंड इस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में शहर के 10 विभिन्न जगहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement