प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर से सटे चानन स्थित गंगा घाट पर बुधवार को दोपहर एक बजे नहाने के क्रम में एक दस वर्षीय बच्चे सोनू कुमार की डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव गंगा से नाविकों ने जाल फेंक कर निकाला. वह शहर के कबूतर खोपी निवासी अशोक चौधरी का बेटा था. बताया जाता है कि सोनू नहाने के क्रम में अपने दोस्तों के साथ एक छोटी नाव लेकर चानन की ओर चला गया. बीच गंगा में उसका संतुलन बिगड़ गया. सभी दोस्त तो बाहर निकल आये लेकिन सोनू गंगा में डूब गया. दोस्तों ने तुरंत हल्ला मचाना शुरू किया और इसकी जानकारी परिजनों को दी. देखते देखते काफी लोग गंगा तट पर जुट गये. नाविकों ने गंगा में जाल फेंकना शुरू कर दिया. काफी देर बाद उसका शव जाल में फंसा और निकाला गया. वह लोहंडा मध्य विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र था. मौके पर जिरवाबाड़ी पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मामले की छानबीन की जा रही है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हालअपने लाल का शव देखते ही मां मैनी देवी रोने लगी. बार-बार वह बेहोश हो जा रही है. घर का लाडला था सोनू.परिवार पर टूटा दुखों का पहाडपरिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके पिता अशोक चौधरी काफी बीमार हैं. वे यक्ष्मा पीडि़त हैं. लिहाजा इस वक्त पिता के बीमार रहने व बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट सा गया है.——————————–फोटों नं 13 एसबीजी 14,15,16 हैं.कैप्सन: बुधवार को मृतकरोते बिलखते परिजनशव को देखने उमड़ी भीड़.
गंगा में डूबा किशोर, मौत
प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर से सटे चानन स्थित गंगा घाट पर बुधवार को दोपहर एक बजे नहाने के क्रम में एक दस वर्षीय बच्चे सोनू कुमार की डूबने से मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव गंगा से नाविकों ने जाल फेंक कर निकाला. वह शहर के कबूतर खोपी निवासी अशोक चौधरी का बेटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement