साहिबगंज : गणोश पूजनोत्सव को लेकर एसपी अवध बिहारी राम के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने पजिरवाबाड़ी व नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गश्ती की. इस संबंध में एसपी श्री राम ने बताया कि गणोश पूजा को लेकर गश्ती की गयी है.
शहर के दोनों थाना का भ्रमण किया गया. इसमें डीएसपी शशिभूषण, सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य शामिल थे.